युवराज और हेज़ल ने अपने बेटे का रखा है ऐसा यूनिक नाम, 5 महीने बाद किया खुलासा: भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर और 2011 के वर्ल्ड कप मैच विजेता युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने फादर्स डे के अवसर पर अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया है फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. युवी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ओरियन कीच सिंह की दुनिया में आपका स्वागत है,

मम्मी और डैडी को अपने छोटे “पुत्तर” से प्यार है.आपकी आंखें हर मुस्कान के साथ टिमटिमाती हैं जैसे आपका नाम सितारों के बीच लिखा जाता है. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दुनिया में आपका स्वागत है ओरियन कीच सिंह. मम्मी और पापा अपने छोटे पुत्तर को काफी प्यार करते हैं.’
युवराज और हेज़ल ने अपने बेटे का रखा है ऐसा यूनिक नाम, 5 महीने बाद किया खुलासा
युवराज-हेजल के बेटे ओरियन कीच सिंह (Orion Keech Singh) का नाम सुनकर हर कोई हैरान है. ज्यादातर लोग तो इस नाम का मतलब भी ढूंढने लग गए. हालांकि युवराज-हेजल ने खुद ही ओरियन कीच सिंह नाम के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि ओरियन एक नक्षत्र तारा है और माता-पिता के लिए बच्चे तारा ही होते हैं. जब हेजल प्रेग्नेंट थी और अस्पताल में थी तो उस समय उन्हें इसके बारे में विचार आया था.

युवराज सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के नाम में हेजल का नाम भी जोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा. युवराज ने बताया कि हम जब बच्चे को लेकर कोशिशें कर रहे थे तब शुरुआत में ऐसा नहीं हुआ, लेकिन जब हेजल प्रेगनेंसी के चौथे महीने में थी तब वह लंदन चली गई थी. युवी ने आगे कहा कि उस समय मुझे भी वहां पर जाना था, लेकिन मुझे कोविड हो गया. ऐसे में पहले मैं रिकवर हुआ और फिर एक लंबे इंतजार के बाद हेजल से मिल पाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी साल 2016 में हुई थी और युवराज ने 2017 में अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला खेला था.