You will be surprised after reading these things, only a few people in the world know this: यह दुनिया कितनी रहस्यमय है, इस बात को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि वो अपने जीवनकाल में सभी तरह की अलग-अलग चीजों के बारे में जान ले और उन्हें अपनी आंखों से देखकर विश्वास कर ले। लेकिन अफसोस कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख ही नहीं सकता है
लेफ्ट हैंडेड
दुनिया के सिर्फ 10 फीसदी लोग लेफ्ट हैंडेड होते हैं, इसके अलावा इंसान की ही तरह कुछ जानवर भी लैफ्ट हैंडी हो सकते हैं।
स्नूकर
स्नूकर का आविष्कार साल 1875 में जबलपुर में हुआ था।
टंग प्रिंट
जिस तरह हर इंसान के फिंगर प्रिंट अलग-अलग होते हैं, वैसे ही हर किसी के टंग प्रिंट भी भिन्न होते हैं।
तितली
हैरानी की बात है कि तितली स्वाद का मजा अपने पैरों से ले पाती है।
बांस
दिलचस्प बात है कि बांस के पेड़ 24 घंटे में तीन फीट बढ़ सकते हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े