Ladakh Trip का मन हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान: लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टीनेशन में से एक है। हर साल यहां लाखों लोग घूमने जाते हैं बावजूद इसके भी यहां का वातावरण शांत और साफ है। लद्दाख इतना खूबसूरत है कि जो भी एक बार यहां घूमने जाता है फिर यहीं का हो जाता है। फिल्म 3 इडियट तो आपको याद ही है जिसका लास्ट सीन लद्दाख में ही शूट किया गया था। फिल्म की रिलीज़ के बाद यहां पर टूरिस्ट का आना और बढ़ गया लेकिन आमिर खान का लद्दाख से इस कदर लगाव हो गया कि वो आज भी वहां के लिए चैरिटी करते हैं।
जाने से पहले मौसम जरुर जाँच ले
लेह में हमेशा ही तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, तो बेहतर होगा कि, आप जाने से पहले वहां का एकबार तापमान जरुर जांच ले, फिर उसी के मुताबिक कपड़ो की पैकिंग करें।

किराये पर गाड़ी से लेने से पहले
अगर आप बुल्ट किराये पर ले रहे हैं, तो बेहतर होगा कि, आप पहले गाड़ी के कागजों को अच्छे से जाँच परख लें, वरना ये आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है
पहली बार लद्दाख जा रही हैं तो कहां ठहरें
लद्दाख घूमने जा रही हैं तो लेह सिटी में आप चेंगस्पा रोड पर ठहरें यह जगह शहर में ठहरने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। इतना ही नहीं यहां पर आपको होम स्टे का ऑप्शन भी मिलेगा जो होटल और गेस्ट हाउस से सस्ता होता है। लेह लद्दाख में आप अपने बजट के हिसाब से अपने ठहरने का इंतजाम कर सकती हैं। बाथरूम टाइल साफ करने के घरेलु साधन |
लद्दाख में किस तरह के कपड़े पहनकर घूमें?
लद्दाख में कैसा भी मौसम हो लेकिन आप जितना हो सके उतना ढके हुए कपड़े पहनकर ही घूमें क्योंकि यहां के लोगों को स्किन शो वाले कपड़े पसंद नहीं है तो हो सकता है कि आप भी असहज महसूस करें। नंगे पैर, कंधे, कमर या बॉडी के किसी पार्ट को शो ना करें क्योंकि यहां को स्थानीय लोग इसे पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं अगर आप लद्दाख में किसी धार्मिक जगह जा रही हैं तो खासतौर पर ढके हुए कपड़े पहनकर ही जाएं
लद्दाख में कई जगहों पर परमिट की जरूरत पड़ती है, ऐसे में इनर लाइन परमिट का ध्यान जरूर रखें. ऐसा नहीं करने पर आप कई जगहों को नहीं देख सकेंगे.लद्दाख एक पहाड़ी इलाका है और यहां ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल से कम रहता है. अधिक ऊपर जाने पर यह और भी कम होता है, ऐसे में सांस कि समस्या से जूझ रहे लोगों को ज्यादा ऊपर जानें से बचना चाहिए.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े