Yami Gautam fell victim to Oops moment due to open jacket, video is going viral: विकी डोनर’ से डेब्यू करने वाली यामी अभी तक टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, और गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। यामी अब अपनी अगली फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर नजर आएंगे।
डिजिटल डेब्यू से मचाई धूम
आपको बता दें कि हाल ही में यामी गौतम ‘ए थर्सडे’ में नजर आई हैं. यामी ने इस वेबसीरीज में एक किडनेपर की भूमिका निभाई है. उनके इस ग्रे शेड किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
4 जून को की थी शादी
अभिनेत्री यानी गौतम ने बीते साल 4 जून 2021 को फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी. ये शादी यामी ने बहुत सादगी से परिवार के बीच की थी. जिसमें एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने नजर आई थीं.
जैकेट से परेशान दिखीं यामी
यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस ने हल्के पीले रंग का पैंट सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने पैंट के साथ जैकेट पहनी हुई थी, जिसकी जिप खुली हुई थी और इस खुली जिप की वजह से वह बार-बार परेशान होती नजर आ रही थीं. कैमरे के सामने यामी अपनी जैकेट के साथ बार-बार कोशिश करती नजर आईं. वह बार-बार अपनी जैकेट उतार रही थी।
यामी के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें ‘दसवीं’, ‘ओएमजी 2’ जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है. फिल्म ‘दसवीं’ में एक्ट्रेस जहां अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं, यामी ‘ओएमजी 2’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी. बता दें कि ओएमजी 2 फिल्म ‘ओएमजी’ की सीक्वल है, जिसमें एक्टर परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. फैंस एक्ट्रेस की इन फिल्मों के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.