आपको साउथ के कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड को ठेंगा दिखाते हुए उनके ऑफर ठुकरा दिए: बॉलीवुड पर अब साउथ फिल्मों का खुमार चढ़ा हुआ है. हिंदी सिनेमा में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक का सिलसिला आज भी जारी है, जिसमें अब और भी तेजी आ गई है. हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं, इसलिए हिंदी फिल्ममेकर्स साउथ के सुपरस्टार्स को बॉलीवुड में लाने के लिए ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ये पांच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स उनके ऑफर को बार-बार ठुकरा देते हैं.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन
कबीर खान ने उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर की थी, लेकिन ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू ने यह ऑफर ठुकरा दिया. कबीर खान नहीं माने और एक बार फिर अल्लू को फिल्म ’83’ का ऑफर रखा, जिसे एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने करने से मना कर दिया.
View this post on Instagram
यश
‘केजीएफ’ स्टार एक्टर यश के लंबे-चौड़े कद और दमदार पर्सैनैलिटी के लाखों फैंस दिवाने हैं. फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) से यश ने देशभर में नाम कमाया है. यश की फिल्म ‘केजीएफ’ देश के चारों कोनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसी को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘लाल कप्तान’ ऑफर हुई थी, जिसे मना करने के बाद यह फिल्म सैफ अली खान की झोली में जा गिरी.
View this post on Instagram
महेश बाबू
टॉलीवुड के एक और सुपरस्टार महेश बाबू की चार्मिंग पर्सैनैलिटी के बारे में कौन नहीं जानता. महेश के लुक पर हिंदी पट्टी के दर्शक भी फिदा है. बता दें, महेश को कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, लेकिन वह हैं कि टॉलीवुड को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. महेश की पिछली फिल्म ‘सरीलेरू निक्केविरू’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
View this post on Instagram
दर्शन
कन्नड़ फिल्मों के दमदार अभिनेता दर्शन का रुतबा अलग है. दर्शन को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ में विलेन का रोल ऑफर किया था, लेकिन दर्शन ने इसे करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद यह रोल कन्नड़ के एक और मशहूर अभिनेता सुदीप किच्चा के पास चला गया.
View this post on Instagram
अनुष्का शेट्टी
भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी एसएस राजमौली की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ को कौन भूल सकता है. फिल्म का एक-एक सीन और इसके कलाकार दर्शकों के जहन में आज भी हैं. इनमें से एक थीं हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी. अनुष्का को फिल्म ‘सिंघम’ (2011-हिंदी रीमेक) अजय देवगन के अपोजिट ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बता दें, साउथ फिल्म ‘सिघंम’ में अनुष्का एक्टर सूर्या के अपोजिट दिखी थीं.