While dancing with Honey Singh, Urvashi Rautela became a victim of Oops Moment, watching the video, people said – ‘Everyone is seen: जबकि वह गाउन में सभी ऊर्जावान और खूबसूरत लग रही थी, लेकिन इसने उसे अपने प्रदर्शन के बीच एक मुश्किल स्थिति में डालदिया। एक गाने पर थिरकते हुए, वह लगभग एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
उर्वशी रौतेला का ये वीडियो 1 साल पुराना है, जिसमें उन्हें ऑफ शोल्डर शिमरी बॉडीकॉन डार्क पिंक गाउन पहन हनी सिंह संग पैरथिरकाते देखा जा रहा है। डांस करते करते एक दम से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की ड्रेस ऊपर से खिसक जाती है और वोऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। हालांकि उर्वशी उसे तुरंत ठीक कर लेती हैं।
वीडियो में उर्वशी ऑफ शोल्डर शिमरी बोडीकॉन गाउन पहने नाचती नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थींलेकिन इस ड्रेस की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, डांस करते हुए उर्वशी की ड्रेस नीचे खिसक गई।लेकिन उर्वशी तुरंत अपनी ड्रेस को ठीक करने में कामयाब रहीं और उन्होंने परफॉर्मेंस जारी रखा। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
View this post on Instagram
अभिनेत्री हाल ही में मिस यूनिवर्स 2022 में बतौर जज नजर आयी थी, इसके अलावा उर्वशी अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक में दो बार वॉककरने वाली पहली भारतीय शोस्टॉपर बनी थी। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब जियो स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज’इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी।
उर्वशी रौतेला का वर्कफ़्रंट
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अभिनेत्री हाल ही में मिस यूनिवर्स 2022 मेंबतौर जज नजर आयी थी, इसके अलावा उर्वशी अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक में दो बार वॉक करने वाली पहली भारतीय शोस्टॉपर बनी थी।