When the woman entered the field topless due to the conditions of friends, the video created a sensation on the internet..:खेल कोई भी हो उसके दीवानों की कमी नहीं है और स्टेडियम भी उनसे भरे रहते हैं. फैन अपनी-अपनी टीमों को चियर करने के लिए मैदान में जाते हैं और वहां जाकर खूब मजे भी करते हैं. हालांकि जिनकी पसंदीदा टीम हार जाती है वो मायूस भी हो जाते हैं. इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं पेश आ जाती हैं जो काफी हैरान कर देती हैं. एक ऐसी घटना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
घटना ऑस्ट्रेलिया की है, यहां रग्बी के मुकाबले के दौरान एक महिला फैंस ने इतनी खतरनाक हरकत कर दी कि जो भी उसको देख रहा है हैरान रह जाता है. Gold Coast Titans और Parramatta Eels के दरमियान खेले जा रहे रग्बी का मैच चल रहा था कि एक महिला टॉपलेस होकर मैदान में उतर गई. उसने ऊपर सिर्फ ब्रा पहनी हुई थी और मैदान में दौड़ी चली जा रही थी.
महिला को इस हालत में देखकर हर हैरान था. टॉपलेस महिला को वहां पर मौजूद सिक्योरिटी कर्मियों ने बड़े मुश्किल से काबू पाया और मैदान से बाहर किया. महिला का नाम जेवन जोनसन (Javon Johanson) बताया जा रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और नई बहस सिक्योरिटी कर्मियों के रवैये को लेकर होने लगी. कई लोगों ने पुलिस के एक्शन को गलत बताया तो कुछ लोगों ने महिला को ही कसूरवार ठहराया. एक खबर के मुताबिक महिला यह हरकत उसके दोस्तों के कहने पर की थी.
देखिए वीडियो
टॉपलैस होकर मैदान में घुसी महिला फैन, दोस्तों ने दिया चैलेंज और हो गया गेम.. pic.twitter.com/BY7pU7eBUN
— The Bharatnama (@thebharatnama) April 14, 2022
वही बता दे कि जो महिला सीधे टॉपलेस होकर इस मैदान में भागने लगी उस महिला का नाम जावोंन जोहानसन बताया जा रहा है और जिस तरीके से उन्होंने सुरक्षाकर्मियों ने उन को बाहर निकाला है उससे भी सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस हो रही है वहीं कई लोगों ने पुलिस की कार्यवाही को गलत बताया तो कुछ लोगों ने महिला को भी जिम्मेदार ठहराया है!
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े