Breaking News

जब ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर लट्टू हो गए थे संजय दत्त, बहन ने दी थी दूर रहने की चेतावनी !

When Sanjay Dutt got hooked on Aishwarya Rai’s beauty, sister had warned to stay away!:बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी खुली किताब की तरह है। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कुछ समय पहले उनकी बायोपिक संजू रिलीज़ हुई थी। जिसमें दर्शकों ने संजय दत्त की जिंदगी को और करीब से देखा। फिल्म में संजय दत्त की लव लाइफ का भी जिक्र किया गया था। फिल्म में बताया गया था कि अभिनेता की एक या दो नहीं बल्कि 300 गर्लफ्रेंड्स थीं। अभिनेता का दिल कई अभिनेत्रियों में आया था। जिसमें से एक थीं विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन

कोल्डड्रिंक विज्ञापन से हुईं पॉपुलर

दरअसल, ये बात साल 1993 की है। जब संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट करना था। उस दौरान ऐश्वर्या राय फिल्मों में नहीं आईं थीं। उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। साथ ही ना ही वो मिस वर्ल्ड बनी थीं। ऐश्वर्या राय ने कोल्डड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन में काम किया था। जिसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गई थीं। एड में उनके साथ आमिर खान और महिमा चौधरी भी थे।

ऐश्वर्या राय संग नजदिकियां बढ़ाने पर संजय दत्त को रोका

यह फोटोशूट फिल्म मैगजीन ‘सिनेब्लिट्ज’ के लिए था। फोटोशूट के दौरान एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या को कोल्डड्रिंक के ऐड में देखकर होश खो बैठे थे। संजय दत्त ने बताया था कि जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था तो वो हक्का-बक्का रह गए थे और बोले थे- ‘ये खूबसूरत लड़की कौन है? संजय दत्त की दोनों बहने जानती थीं कि वो संजय दत्त ऐश्वर्या राय को पसंद करने लगे हैं। उन्होंने संजय दत्त को चेतावनी दी थी कि वो ना तो ऐश्वर्या को फूल भेजें और ना ही उनसे उनका नंबर मांगे।

इस फोटोशूट के बाद ऐश्वर्या अपने मॉडलिंग करियर को जमाने में जुट गई थीं। साल 1994 में उन्होने विश्व सुंदरी का खिताब जीता था। जबकि फिल्मों की दुनिया में कदम उन्होने साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से रखा था। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी। संजय दत्त और ऐश्वर्या 2002 में आई हम किसी से कम नहीं और 2005 में आई फिल्म ‘शब्द’ में साथ में काम किया था। शब्द में ऐश्वर्या और संजय दत्त के इंटीमेट सीन की काफी चर्चा भी हुई थी।

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *