रक्षा बंधन कब है, जानिए तिथि शुभ मुहूर्त और महत्व: चाग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त के दिन पड़ रहा है. इसे श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम के नाम से भी जाना जाता है

बहनों का सबसे लोकप्रिय त्योहार रक्षा बंधन है। इस दिन का इंतजार बहने बड़ी बेसब्री से करती है क्योंकि रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार को और भी ज्यादा गहरा कर देता है । भाई अपने बहनों की जीवन भर की रक्षा के लिए व्रत लेता है। रक्षा बंधन का त्योहार भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इन दिन बहनें अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधती हैं। लेह लद्दाख में पर्यटन स्थल यहां जाना न भूले
रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima 2022) को मनाया जाता है. पंचांग के मुताबिक साल 2022 में रक्षा बंधन 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से होगी. वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन का महत्व
ग्रंथों के अनुसार श्रावण की पूर्णिमा के दिन इंद्र देवता और उनकी पत्नी इंद्राणी की प्रार्थना पर गुरु बृहस्पति ने देव इंद्र को रक्षा सूत्र बांधा था.वहीं, मां लक्ष्मी ने बलि को राखी बांध अपना भाई बनाया था. ऐसा भी माना जाता है कि इस द्रोपदी ने श्री कृष्ण के हाथ पर लगी चोट पर अपनी साड़ी चीरकर पट्टी बांधी थी. और इसके बाद श्री कृष्ण ने द्रोपदी को अपना भाई मान लिया था.