जब दो साली और एक देवर के बीच में हुई कटे की टक्कर देखते ही रह गए लोग: सोशल मीडिया पर अभी एक डांस का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) होता नजर आ रहा है। वीडियो में देवर इतना जबरदस्त डांस करते नजर आ रहा है कि उसके साथ में डांस करती हुई दोनों भाभियों फीकी लग रही है।
अभी शादियों के सीजन में काफी सारे वीडियोस शादी के इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं वीडियो में शादी में घर में बच्चे, बूढ़े और सभी लोग शादी को एंजॉय करते हैं इसी क्रम में अभी एक देवर भाभी की वीडियो इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है। जिसमें देवर और भाभी का जबरदस्त डांस देखा जा सकता है। इस वीडियो में देवर और भाभी जिस तरह से डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद लोग इनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

जब दो साली और एक देवर के बीच में हुई कटे की टक्कर देखते ही रह गए लोग
वीडियो में वायरल वीडियो में देवर भाभी (Devar Bhabhi Viral Video) एक हरियाणवी सॉन्ग पर खूब जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डांस फ्लोर पर देवर अपनी दोनों भाभियों को एक साथ खूब जबरदस्त competition दे रहा है वह अपनी दोनों भाभियों के सामने कुछ इस तरह डांस करता है कि देखने वालों की निगाहें बस उसी पर टिकी रह जाती हैं।
राध्या बच्चन की माथे पर टीका और कान में झुमके पहने वायरल हो रही तस्वीर, हो चुकी है इतनी बड़ी
सोशल मीडिया में इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आज तो भाभी जी की शामत है”. एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बस मुझे लाइफ में ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए”.