Breaking News

जब करीना अपने पापा को बचने के लिए अमिताभ बच्चन के पैरों में फूट फुट कर रोने लगी, जानिए पूरी कहानी

बॉलीवुड की इंडस्ट्री में ऐसी कई सारे किस्से है जो कि आए दिन खुलासे होते रहते हैं और जिनकी चर्चा भी होती रहती है लेकिन बॉलीवुड का एक दौर और ऐसा भी था जो आज भी इंडस्ट्री के गोल्डन पलों में सहज हुआ है वहीं गोल्डन दिनों में से हम आपके सामने ऐसा ही किस्सा लेकर आए हैं जिसमें बॉलीवुड की करीना कपूर अमिताभ बच्चन के पैरों को पकड़ कर रोने लग गई थी!

दरअसल हम बात कर रहे हैं 80 के दशक के, जब अभिनेता अक्सर ही शूटिंग के दौरान अपने बच्चों को कि फिल्म के सेट पर लेकर पहुंच जाया करते थे ऐसे में अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर की सुपरहिट फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस समय रणधीर कपूर के 1 दिन अपनी बेटी करीना कपूर को सेट पहुंच गए थे और अमिताभ बच्चन के बीच फाइट का सीन फिल्माया जाना था जैसे ही शूटिंग स्टार्ट हुई तो अमिताभ बच्चन ने रणधीर कपूर फाइट सीन शुरू कर दिया!

वही उस दिन फिल्म सेट पर मौजूद करीना कपूर इस सीन को देखकर काफी ज्यादा घबरा गई थी और इस को सच मान बैठी थी वही अमिताभ बच्चन के पैरों को पकड़ कर रोने भी लग गई थी हालांकि करीना की उम्र उस समय महज 3 या 4 साल की थी वहीं करीना कपूर अमिताभ बच्चन को रोते रोते बोलने लग गई कि प्लीज मेरे पापा को मत मा रे! वहीं करीना कपूर की इसी मासूमियत को देखते हुए वहां पर बैठे लोग भी हंसने लग गए एग्जाम करीना कपूर के पैरों में भी काफी चोट लग गई तो बाद में अमिताभ बच्चन ने करीना कपूर को गोद में उठाकर चुप करवाया और उनके पैरों पर दवाई तक लगाई है और फिर जाकर करीना कपूर कहीं चूक हुई और यह दिलचस्प किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सुनाया!

About funchod

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *