Breaking News
जब खुलमखुल्ला करण जौहर ने एकता कपूर से शादी करने का दिया प्रपोजल, कहा : कोई नही मिला तो इससे....
जब खुलमखुल्ला करण जौहर ने एकता कपूर से शादी करने का दिया प्रपोजल, कहा : कोई नही मिला तो इससे....

जब खुलमखुल्ला करण जौहर ने एकता कपूर से शादी करने का दिया प्रपोजल, कहा : कोई नही मिला तो इससे….

वैसे तो करन जौहर और एकता कपूर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का की जाना माना नाम और वह कैमरे के पीछे रहते हुए भी इन दोनों ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है वही एकता कपूर और करण जोहर अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं और तो और दोनों के बीच काफी अच्छी बातें भी हैं जो कि कॉमन है वही स्टारकिड होने से लेकर सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनने तक कई बातें शामिल है! इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों के बीच ऐसी और भी कई सारी चीजें हैं इनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

सालों पहले ही दूसरे को कर रहे थे डेट

याद हो तो एकता कपूर और करण जौहर कई बार एक दूसरे के साथ नजर आए थे यह दो दोनों ने कई सालों पहले खुलकर कहा था कि वह ना केवल अच्छे दोस्त हैं बल्कि एक दूसरे को रिश्ते में भी देखने को तैयार है वही इन दोनों की यह चर्चा फिल्मी गलियारों में जोरों पर थी कि करण जौहर और एकता कपूर एक दूसरे को डेट कर वैसे भी यह दोनों फिल्मी गाने से ही आते हैं ऐसे में इनकी दोस्ती कोई बड़ी बात नहीं है!

लेकिन बता दे कि करण जौहर और एकता कपूर को कई बार मीडिया में यह कहते हुए भी सुना गया है कि वह एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं और उनको लगता है कि वह दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल सही है इतना ही नहीं बल्कि एक बार तो इंटरव्यू में करन जोहर ने यह तक कह दिया था कि अगर एकता कपूर और मुझे कोई और नहीं मिलता तो हम दोनों शादी कर लेते हालांकि दोनों ने कभी भी अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया!

एक दूसरे से क्यों हुए अलग?

वही एकता कपूर और करण जौहर के रिश्तो में पिछले कुछ समय के दौरान अचानक ही दूरियां क्यों आ गई इस बात का पता तो अभी तक किसी को नहीं चल पाया है लेकिन यह बात तो सच है कि यह दोनों कई साल तक रिश्ते में थे और वैसे भी करन जौहर ने खुद कहा था कि उनकी मां को एकता कपूर पसंद भी थी और कर्ण ने खुद कई इंटरव्यू में एकता कपूर से शादी करने की बात भी कही थी और उन्होंने यानी कि एकता कपूर ने भी करण जोहर को अपना जीवन साथी बनाने की बात कही थी!

About funchod

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *