आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं और सभी सितारों के साथ वह भी इस फ़िल्म के प्रमोशन में जोरों शोरो से लगी हुई हैं। मगर इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
पहली बार नही है जब आलिया का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Alia Bhatt viral video) हुआ हो। इससे पहले भी वह उस वक़्त सुर्खियों में आई थी जब एक डायरेक्टर को गलत जगह छूने का उनका एक वीडियो लोगों के बीच वायरल हो गया था।
बात साल 2017 की है जब आलिया भट्ट और वरुण धवन अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के ट्रेलर लॉन्च के लिए सिंगापुर गए हुए थे। इस दौरान उनके साथ फ़िल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान भी मौजूद थे। सब कुछ ठीक ही था कि अचानक फ़ोटो खिंचाने के दौरान आलिया का हाथ फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान के ऐसी जगह पर गया कि वीडियो झट से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
आलिया के ये फिल्में है कतार में :-
बात करें आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वह जल्द ही एस. राजामौली (S. Rajamouli) की फ़िल्म आरआरआर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) भी नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी नजर आने वाली हैं। मालूम हो कि आलिया ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी उनके साथ होंगी।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े