What is something that a man does once and a woman does again and again? Such strange questions are asked in IAS Interview:परीक्षा से ज्यादा कठीन इंटरव्यू होता है। क्योंकि इसमें जो सवाल पूछे जाते है वो अजीबो गरीब रहते है। जिससे हर किसी का दिमाग चकरा जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिससे हर युवा का दिमाग घूम जाएगा।
प्रश्न- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- इसका सही उत्तर होगा “दुकानदार”। क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है।
प्रश्न- एक व्यक्ति से पूछा गया की मैने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रूपये की घड़ी पहनी है। ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है?
उत्तर- ये दोनों घड़िया आपका और मेरा स्टेटस दर्शाती है आपकी स्थिति अच्छी है। इसलिए आपने 2 लाख की घड़ी पहनी है मेरी स्थिति साधारण है, इसलिए मैनें सस्ती घड़ी पहनी है।
प्रश्न- एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं, तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेंगे?
उत्तर- दीवार तो एक बार पहले ही बनाई जा चुकी है। उसे दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं है।
प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
उत्तर- मांग में सिंदूर
सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया ‘सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल : जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?
जवाब : रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है।
सवाल – लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है ?
कई लोग इस सवाल लो सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे और सरम के मरे जवाब नही देंगे लेकिन इसका जवाब होगा (लड़की अपने सारे कपङे तभी उतरती है जब छत पर फैले सरे कपङे सुख जाये)।
सवाल- (एक लड़की से) तुम्हारे आगे गोल-गोल क्या लटका हुआ है ?
देखा जाये तो यह एक ऐसे बेहूदा सवाल है जिसको सुनकर कोई भी लड़की गुस्से से लाल हो सकती है, लेकिन एक तेज़ दिमाग वाली लड़की इसका सही जवाब देगी की (मेरे गले में चेन और लॉकेट है और दिवार पर सामने एक घरी है)|
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े