संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था तेलुगू में इस फिल्म 'शंकर दादा एमबीबीएस' और तमिल में इस फिल्म का नाम 'वसूल राजा एमबीबीएस' है।
फिल्म अ वेडनेसडे की कहानी उस समय लोगों को खूब पसंद आई थी। साउथ में भी इस फिल्म का रीमेक बना और इसका नाम उन्नीपोल ओरुवन था
2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' बॉलीवुड की सबसे अच्छी रोमांटिक कॉमेडी में से एक है। इस फिल्म का साउथ रीमेक भी बनाया गया जिसका नाम 'कंदर काढलाई' है
अंधाधुन भी हिट फिल्म थी।इस फिल्म की सफलता के बाद मलयालम में भ्रामम और तेलुगू में मेस्ट्रो के नाम से फिल्में बनाई गईं।
चेतन भगत के नॉवेल पर बनी फिल्म थ्री इडियट्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े तमिल में ये फिल्म ननबन के नाम से रिलीज हुई थी।
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माय गॉड' दर्शकों को खूब पसंद आई थीसाउथ में इसके रीमेक में फिल्म गोपाला गोपाला बनी।
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म पिंक सिनेमाघरों में खूब हिट हुई थीपिंक के रीमेक में बनी इस फिल्म ने साउथ में ताबड़तोड़ कमाई की थी।