दुनिया का ये अनोखा गांव ब्रिटेन में स्थित है यहां पर बीते 90 सालों से लोग बिना कपड़ों के रह रहे हैं
लेकिन ये लोग परंपराओं का पालन करते हैं जिसकी वजह से कपड़े नहीं पहनते हैं
यह गांव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में स्थित है जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है
इस गांव में खूबसूरत मकान, स्विमिंग पूल और लोगों को पीने के लिए बीयर भी मिलती है
इस दौरान पर्यटक भी पूरी तरह से बिना कपड़ों के रहते हैं।
यहां के लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की आजादी है
हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित इस गांव की खोज सन् 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन नाम के शख्स ने की थी
12 एकड़ में फैले इस गांव में कुल 55 घर है