ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जब वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ आई थी तो इसने मानों तहलका मचा दिया था. इस सीरीज़ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में तो आए ही थे, लेकिन उनके साथ इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने भी लोगों का ध्यान एकाएक अपनी तरफ खींच लिया था. ‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राजश्री ने इतने बोल्ड सीन्स दिए थे कि उनकी क्लिप पोर्न साइट तक पहुंच गई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बोल्ड सीन करने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, क्योंकि उन्हें लोगों के अश्लील मैसेज आने लगे थे.
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स देने के बाद उन्हें लोगों के अश्लील मैसेज आने लगे थे. यहां तक कि लोगों ने उन्हें पोर्न स्टार समझ लिया था. अपने बोल्ड सीन्स के कारण एक्ट्रेस को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी
राजश्री ने अपने इंटीमेट सीन के बारे बताया था कि जब उन्हें एक सीन के लिए अपने ब्लाउज़ के बटन खोलने थे तो यह उनके लिए काफी मुश्किल काम लगा था. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा पहले से ही था कि उनके द्वारा दिए गए बोल्ड सीन्स को लोग एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर शेयर करेंगे, इसलिए उन्होंने इसे किसी हद तक नज़रअंदाज़ करने की कोशिशी भी की.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बोल्ड सीन्स के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वक्त के साथ-साथ वो इन सबसे बाहर निकलने में कामयाब रहीं. राजश्री की मानें तो उन्हें डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर पूरा भरोसा था, क्योंकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगर बोल्ड सीन को करने में कोई दिक्कत आए तो एक्ट्रेस उन्हें निसंकोच अपनी बात कह सकती हैं
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े