Breaking News
क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?
क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?: बॉलीवुड के सबसे मशहूर निर्देशक और निर्माता के तौर पर अपना नाम कमाने वाले करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के अलावा अक्सर हिंदी हिंदी सिनेमा में भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने के कारण भी विवादों में बने रहते हैं. वहीं दूसरी ओर उनका टॉक शो “कॉफी विद करण” भी कोई ना कोई कारण से सुर्खियों में आ ही जाता है. गौरतलब है कि करण जोहार का यह शो काफी लोकप्रिय है.

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?
क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

बता दें कि करण के इस शो में अब तक हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार शिरकत कर चुके हैं. इस शो के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने अपने निजी जिंदगी के बारे में भी कई राज खोले हैं. एक बार की बात है जब करण के शो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने भी हिस्सा लिया था और इस दौरान अनिल ने कुछ ऐसा कर दिया था जो कि उस समय काफी चर्चा का विषय बन गया था.

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

गौरतलब है कि करण के चैट शो कॉफी विद करण में अनिल कपूर के साथ साथ कंगना रनौत और संजय दत्त भी पहुंचे थे. इस शो का एक पार्ट रैपिड फायर राउंड भी है. इस सेशन को खेलते हुए करण ने जब अनिल कपूर से सवाल किया तो अनिल कपूर के जवाब ने सबको चौंका दिया था. उन्होंने इस दौरान यहां तक कह दिया था कि वह करना के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ देंगे. साक्षी मलिक ने कैमरे के सामने दिखाया अपना सक्सि अवतार

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?
क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

दरअसल इस टॉक शो के दौरान अनिल कपूर से करा जहाज ने सवाल किया कि ऐसी कौन सी महिला है जिसके लिए आप अपनी पत्नी को छोड़ देंगे? इस क्वेश्चन का जवाब देते हुए अनिल कपूर ने बड़ा मजाकिया ढंग में कंगना रनौत की ओर इशारा कर दिया. और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि,‘मैं कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा.’ आगे हंसते हुए करण ने कहा था कि,‘मुझे लगता है कि आपको चिंता करनी चाहिए.’

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

इसके बाद करन जौहर ने अनिल कपूर से एक और सवाल किया था उन्होंने पूछा कि संजय दत्त के पास ऐसा क्या है जो उनके पास नहीं है?अनिल कपूर ने इस सवाल का भी बेहद शानदार जवाब दिया था. उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में कहा था कि, ‘कोर्ट केस.’

क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?
क्या सक्सि कंगना राणावत के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने वाले थे अनिल कपूर?

अगर अनिल कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में “जुग जुग जियो” शामिल है जो मैं वरुण धवन कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी नजर आएंगे वहीं दूसरी और कंगना रनौत भी कई फिल्मों जैसे तेजस, इमरजेंसी, धाकड़ मैं नजर आने वाली हैं.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *