Urfi Javed played Holi in open front suit, fans said this ..:रंगों के इस त्योहार से हर तरफ धूम मची है। गली-मोहल्लों में होली गीत की आवाजें सुनाई दे रही है। लोग खुलकर अपने इस त्योहार को मना रहे है। इस त्योहार से मनोरंजन जगत भी अचूक नहीं है। स्टार्स भी अपनी होली बड़े उत्साह के साथ मना रहे है। लोग अलग-अलग तरीके से अपनी होली मना रहे है। कोई डांस करते हुए होली खेल रहा है तो कोई गुब्बारों में रंग भरकर लोगों के ऊपर फेंक रहे है। वहीं टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी अपनी होली मानते दिखाई दी।
View this post on Instagram
ड्रेस में लगे कट पर टिकी फैंस की निगाहें
वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) व्हाइट कलर का बैकलेस कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके हाथों में गुलाल है. वह जैसे ही कैमरे की तरफ मुड़ती हैं तो उनके कुर्ते के फ्रंट में एक बड़ा सा कट नजर आता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उर्फी ने सभी को होली की बधाई भी दी है लेकिन लोगों की नजरें तो उनके ड्रेस पर टिक गई हैं.
View this post on Instagram
एक ओर जहां कई लोग उन्हें होली की बधाई देते और उनके इस लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, पहले लगा कि सुधर गई है, लेकिन फिर देखा अच्छा सामने है