Urfi Javed arrived at the party wearing a 20 kg glass dress, see her latest pics: उर्फी जावेद के स्टाइल के बारे में तो हमें कुछ बताने की जरूरत नहीं. वो नित नए रूप धरती हैं और नित नई अदाएं दिखाती हैं. लेकिन इस बार इस हसीना की अदाएं खूब भारी पड़ रही हैं ना सिर्फ फैंस पर बल्कि उर्फी जावेद पर भी. क्योंकि उर्फी ने पहन ली है 20 किलो की ड्रेस.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस हमेशा ही अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं लोग उर्फी के इस लुक को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और इस बार ये हसीना दिखी हैं बिल्कुल अनूठे अंदाज में. उर्फी ने कांच से बनी ड्रेस पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया है
उर्फी जावेद व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट के साथ एक टॉप पहने दिखीं। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने कांच के टुकड़ों से बना एक पीस पहना हुआ था, जिसे उर्फी ने श्रग की तरह कैरी किया हुआ था। हर बार की तरह उर्फी इस लुक में भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं।
View this post on Instagram
उर्फी को शीशे से बनी ड्रेस में देखकर कई लोगों के होश उड़ गए, तो वहीं कई लोग इस बात को लेकर चिंतित दिख रहे हैं कि कहीं उन्हें शीशों से चोट ना लग जाए. उर्फी के इस अतरंगी फैशन पर उन्हें एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये कैसे बैठेगी. एक दूसरे यूजर ने उर्फी को पागल बताया है. वहीं, एक यूजर ने उनके लिए चिंता जताते हुए कहा- खुद को चोट मत पहुंचा लेना
वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोग अभिनेत्री के आउटफिट को देखकर एक बार फिर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘वह इस तरह से बैठेंगी कैसे?’ दूसरे ने लिखा है, ‘वह ट्रेवल कैसे कर सकती हैं?’ इसी तरह कई यूजर्स ने हंसी वाला इमोजी भेज रहे हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े