Uproar over Urfi Javed’s new video, users said- ‘Do fear from Allah, you will burn in hell’: उर्फी के आउटफिट्स अतरंगी होने के साथ इतने ज्यादा रिवीलिंग होते हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाएं. अब उर्फी के नए लुक ने भी लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी का रिवीलिंग लुक देकखर कई लोग उनपर भड़क रहे हैं. उर्फी ने जब से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है तब से हर कोई उर्फी के इस नए आउटफिट को लेकर बातें कर रहा है. यहां तक कि उर्फी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं.
उर्फी पर भड़क रहे यूजर्स
उर्फी का बॉटम वियर देखने में एक तरह से न्यूड ही लग रहा है, जिसपर कई लोग भड़क रहे हैं और उर्फी को इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनने पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. यूजर ने लिखा- ‘इसकी शकल देखकर दया आती है यार.’,एक यूजर ने हैरानी से उर्फी के वीडियो पर कमेंट किया- आज कुछ भी नहीं पहना है ओह माई गॉड. एक दूसरे यूजर ने उन्हें लताड़ते हुए लिखा- अल्लाह से डर.
View this post on Instagram
उर्फी ने उड़ाए होश
अपने लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद बीच किनारे अब तक से अपने सबसे बोल्ड अवतार में नजर आईं. उर्फी ने जानवरों की शैल से बनी नीले रंग की ब्रा पहनी है और नीचे की ओर पारदर्शी कपड़ा लपेटे हुए हैं. इस वीडियो को उर्फी ने जैसे ही शेयर किया तो देखने वालों के होश ही उड़ गए.
सा पहली बार नहीं है कि उर्फी जावेद इस तरह के कपड़े पहने नजर आई हों. इससे पहले भी उर्फी कई बार इस तरह से कपड़े पहनकर लोगों को चौंका चुकी हैं और कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े