Breaking News

TV एक्ट्रेस निया शर्मा ने बढ़ाई इंटरनेट की गर्मी, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी शर्त की बटन खोल बोल्ड फोटो, देखें फोटो

TV actress Nia Sharma increased the heat of the internet, shared the bet on social media, open the button, bold photo, see photoटीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को आज के समय में कौन नही जानता। वह अपने बोल्ड और सिजलिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है। निया अपने फैंस से जुड़ने रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह हर दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती है।

इसी बीच निया ने नई फोटो शेयर की है। जिसमें निया ने व्हाइट कलर की क्रॉप शर्ट पहनी हुई है। उन्होंने शर्ट के ऊपर के बटन खोले हुए है। साथ में मैसी हेयर लुक से इस फोटो को और भी ज्यादा हॉट बना दिया है। इन फोटोज में निया काफी सेक्सी और बोल्ड लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया के फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस फोटो को लाखों लोगों ने लाइक किया है। एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और अदाओं के चलते लोगों के दिलों पर राज करती है। निया इंस्टा लवर है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *