She के दूसरे सीजन का ट्रेलर Netflix पर रिलीज, 17 जून को स्ट्रीम होगी वेब सीरीज: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ बेहतरीन क्राइम ड्रामा शोज में इम्तियाज अली रचित शो शी भी शामिल है। इस शो के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जो अब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीजन की रिलीज डेट तो पहले ही घोषित कर दी थी, अब इसका ट्रेलर भी बुधवार को जारी कर दिया।
शी की कहानी एक अंडर कवर पुलिस कॉन्सटेबल भूमिका परदेशी के एडवेंचर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने आर्थिक और पारिवार हालात से जूझ रही भूमिका को जब एक ड्रग माफिया के गिरोह में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है तो उसकी दुनिया बदल जाती है।
She के दूसरे सीजन का ट्रेलर Netflix पर रिलीज, 17 जून को स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
इंडियन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज She को साल 2020 में Netflix पर स्ट्रीम किया गया था। पहले सीजन का अंत काफी सस्पेंस भरे मोड पर किया गया था, जिसके बाद से ही फैन्स इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेलर में सीजन 2 के कई दिलचस्प मोड से रूबरू कराया गया है, जिससे फैन्स की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें, She Season 2 नेटफ्लिक्स पर 17 जून को स्ट्रीम कर दी जाएगी सारा अली खान वर्ल्ड ओसियन डे के मौके पर हुईं बोल्ड, बिकिनी में दिखाया ‘टोंड’ फिगर! , तस्वीरें देख उड़े फैंस के होश
View this post on Instagram
अदिति पोहनकर इससे पहले एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में भी अदिति के अभिनय को खूब सराहा गया था। बॉबी देओल सीरीज में बाबा निराला का किरदार निभाते हैं। इस सीरीज के भी चौथे सीजन की घोषणा हो चुकी है।