This South Indian actress considers her relationship with MS Dhoni a ‘spot’: एमएस धोनी की जिंदगी से जुड़े किस्से कहानियां उनके फैंस के अलावा क्रिकेट जगत में भी जमकर पॉपुलर हैं। धोनी के करियर के शुरुआती दौर में खूबसूरत अभिनेत्री राय लक्ष्मी के साथ उनके लव अफेयर की खबरें खूब उड़ी थीं। इसको लेकर राय लक्ष्मी की ओर से बयान जारी किया गया है।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए चर्चा में रहती हैं. अभिनेत्री आए दिन ही सोशल अकाउंट पर अपनी शोख अदाओं के जलवे बिखरतीं नजर आती हैं. यूं तो उनकी खूबसूरती के लाखों दिवाने हैं लेकिन कभी उनका दिल महेंद्र सिंह धोनी के लिए धड़कता था. हालांकि, वो बात अलग है माही ने कभी भी एक्ट्रेस को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पब्लिकली नहीं स्वीकारा था लेकिन राय लक्ष्मी इस बात को कई दफा इंटरव्यू में बयां कर चुकी हैं.
2014 में दिए एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने धोनी से ब्रेकअप को लेकर कहा था, ‘मुझे विश्वास होने लगा है कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग या निशान की तरह है जो लंबे समय तक नहीं जाता है.’ब्रेक-अप सौहार्दपूर्ण था और वे अभी भी एक-दूसरे के लिए सम्मान करते हैं. अभिनेत्री खुद को एक बहुत खुशमिजाज व्यक्ति मानती हैं और अपने काम को प्रायोरिटी देती हैं.
लक्ष्मी ने फिल्म जूली -2 से बॉलीवुड में कदम रखा और अपने बोल्ड अंदाज से प्रभावित हुईं। 2009 में, राय लक्ष्मी ने खुद स्वीकार किया था कि उनका एमएस धोनी के साथ अफेयर था। लेकिन धोनी ने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा और कुछ दिनों बाद यह खत्म हो गया।
लक्ष्मी ने फिल्म जूली -2 से बॉलीवुड में कदम रखा और अपने बोल्ड अंदाज से प्रभावित हुईं। 2009 में, राय लक्ष्मी ने खुद स्वीकार किया था कि उनका एमएस धोनी के साथ अफेयर था। लेकिन धोनी ने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा और कुछ दिनों बाद यह खत्म हो गया।
महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी रावत के साथ शादी की थी। जानकारी के अनुसार शादी से पहले साक्षी और धोनी ने 2 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। मौजूदा समय में धोनी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है उनके साथ दोनों की बेटी को भी देखा जाता है, जिनका नाम कपल ने जीवा रखा है।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े