This song of Bhojpuri Jodi created a ruckus on the internet, fans were left sweating after watching the video:दिनेश लाल यादव और संचिता बनर्जी के इस रोमांटिक गाने ‘चुम्मा छपकऊवा’ को निरहुआ और खुशबु जैन ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल संतोष पूरी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. इस फिल्म के निर्देशक मंजूल ठाकुर ने किया है.
वही जैसा कि हर किसी को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद है और इस जोड़ी ने इंटरटेनमेंट की दुनिया में कब्जा भी जमाया हुआ है वहीं दूसरी ओर निरहुआ संचिता बनर्जी के साथ हनीमून मनाते हुए नजर आ रहे हैं!
दिनेश लाल यादव और संचिता बनर्जी के इस रोमांटिक गाने ‘चुम्मा छपकऊवा’ में भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आ रहीं हैं. इस सुपरहिट गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना यहां तहलका मचा रहा है. इस गाने को अब तक 6,087,764 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस गाने को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
दिनेश लाल यादव और संचिता बनर्जी का यह सुपर रोमांटिक गाना ‘चुम्मा छपकऊवा’ उनकी फिल्म ‘निराहुआ हिंदुस्तानी 2’ का है, जिसे 2017 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने तब सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म के सबी गाने जमकर वायरल हुए थे. आपको बता दें कि इस गाने के वीडियो में आप संचिता बनर्जी और निरहुआ के बीच का रोमांस देखकर पसीना-पसीना हो जाएंगे. इस फिल्म के इस गाने में दोनों की बीच की केमिस्ट्री शानदार है और यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.