Breaking News

बॉलीवुड गले में माला पहन ब्लैक फ्रॉक में बहन के साथ दिख रही इस मेगा स्टार

फोटो में आप दो छोटी बच्ची को देख सकते हैं, जिनके गले में माला है. आपको बता दें, नजर आ रही वैसे तो ये दोनों ही बच्चियां आज के टाइम में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन ब्लैक फ्रॉक में दिख रही बच्ची ने कामयाबी के अलग ही झंडे गाड़े हैं. ब्लैक फ्रॉक में दिख रही बच्ची का एक्सप्रेशन भी बहुत क्यूट है. क्या हुआ पहचान पाए आप इन्हें? अगर नहीं तो बता दें ये बहनों की जोड़ी और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज और उनकी छोटी बहन तब्बू हैं. जी हां, काले फ्रॉक में नजर आ रही बच्ची पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं .

तब्बू बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. तब्बू अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. तब्बू अब तक कई सुपरहिट फिल्मों जैसे हैदर, चांदनी बार, अन्धाधुन, दृश्यम, ए सूटेबल बॉय आदि में काम कर चुकी हैं. तब्बू सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते हुए देखी जाती हैं.

तब्बू का जन्म 4 नवम्बर 1970 को हुआ एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। हालांकि उन्होंने कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला भाषा एवं साथ ही एक अमरीकी फिल्म में भी काम किया है, लेकिन मुख्यतः उन्होंने हिंदी फिल्मों में ही अभिनय किया है

तब्बू 1971 में हैदराबाद में पैदा हुई जो जमाल हाशमी व रिजवाना की पुत्री हैं, हालांकि कुछ स्रोतों से उनके जन्म का वर्ष 1970 होने के भी संकेत मिले हैं। उनके जन्म के तुरंत बाद ही उनके माता-पिता का तलाक़ हो गया। उनकी मां एक स्कूल अध्यापिका थीं एवं उनके नाना-नानी, जो एक स्कूल चलाते थे, सेवा-निवृत्त प्राध्यापक थे। उनके नाना, मोहम्मद एहसान, अंकगणित के प्राध्यापक थे और नानी अंग्रेजी साहित्य की प्राध्यापिका थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में की

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *