This is how Bollywood’s favorite superstar looks like without make up: फिल्मों में वो काफी हैंडसम और जवान दिखते है।दरअसल, सच्च तो ये है की रियल लाईफ में उनकी उम्र साफ पता चलती है। जो मूवी में मेकअप से अपने आप को काफी ढक लेते है। आज हम आपको उन मशहूर स्टार से रूबरू करवाएंगे। जो फिल्मों में यंग दिखते है लेकिन हकीकत में उनकी उम्र साफ झलकती है
शाहरुख खान
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान अधिकतर अपने रोमांटिक फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव में आकर भी वो रोमांटिक फिल्में ही करते हैं, पर शाहरुख खान इतने स्मार्ट दिखाई देते हैं कि उनकी असल जिंदगी में वो इतने स्मार्ट नहीं है.
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम उर्फ अजय देवगन एक के बाद एक बड़ी फिल्में करते रहते हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दौर में दमदार मूवी करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. लेकिन जैसे आप हमको मूवी में देखते हैं. रियल लाइफ में वह बिल्कुल उससे अलग है.
आमिर खान
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं, वो बिना मेकअप काफी बड़े लगते हैं. आमिर अब 54 साल के हो चुके हैं और मेकअप की वजह से वो काफी हैंडसम दिखाई देते हैं.
अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार को सिनेमा जगत में खिलाड़ी कुमार से पुकारा जाता है। एक्टर कई रोमांटिक , कॉमेडियन तथा एक्शन फिल्मों में काम कर चुके है। जहा आज भी फिल्मों में सक्रिय है। बताया जाता है की, ये पर्दे पर काफी स्मॉर्ट दिखते है। लेकिन असल जिंदगी में इनकी उम्र का पता चल जाता है। बात करे इनके आगामी फिल्म की तो,ये जल्द ही फिल्म “डबल एक्स एल” में नजर आने वाले है।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े