ये 7 बॉलीवुड सितारे हुए कैंसर के शिकार, इस तरह बदल गया लाइफस्टाइल: बॉलीवुड से कुछ ऐसी खबरें आईं जिसके बारे में फैंस कभी सोचा भी नहीं होगा। इस साल कई बॉलीवुड सितारे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो गए। बीमारी का पता चलने के बावजूद वे टूटे नहीं, बल्कि जिंदादिली से इसका सामना किया। इनकी लाइफस्टाइल में भी काफी तरह के बदलाव देखने को मिले।

1)सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर की चपेट में आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इसका इलाज कराया था. वर्तमान में ये अभिनेत्री कैंसर को मात दे चुकी हैं.

2) मनीषा कोइराला
अभिनेत्री मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर हो गया था. उन्होंने भी न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था. कैंसर के इलाज के दौरान मनीषा को कीमोथैरिटी से गुजरना पड़ा था. जिसके चलते उनके सिर के बाल उड़ गए थे.

3) बारबरा मोरी
काइट्स फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वी अभिनेत्री बारबरा मोरी को भी साल 2007 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. हालंकि उन्हें शुरूआती स्टेज में ही इसका पता चला गया था. जिसके चलते उन्होंने जल्द ही इस बिमारी के खिलाफ जंग जीत ली थी. देखें कैंसर के ईलाज के दौरान कैसे दिखते थे आपके 7 फेवरेट स्टार्स

4) ताहिरा कश्यप
अभिनेत्री और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी साल 2018 में कैंसर की चपेट में आ गई थी. हालाँकि यह शुरूआती स्टेज में था, जिसके चलते एक साल में ही उन्होंने कैंसर को मात दे दी थी.
5) नफीसा अली
65 वर्षीय अभिनेत्री नफीसा अली को पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर हो गया था. जिसके बाद उन्हें कीमोथैरिटी और सर्जरी से गुजरना पड़ा था हालाँकि अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं.

6) किरण खेर
बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद किरण खेर भी अप्रैल 2021 में ब्लड कैंसर की चपेट में आ गई थी. लेकिन 69 साल की इस अभिनेत्री ने हिम्मत नहीं हारी और इस भयानक बीमारी को मात दे दी. ऋषि कपूर से लेकर सोनाली बेंद्रे तक इन बॉलीवुड स्टार्स ने कैंसर से लड़ी जंग

7) मुमताज़
70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मुमताज को भी साल 2002 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. जिसके बाद उन्हें 6 कीमोथैरिटी और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा था. लेकिन अच्छी बात ये हैं कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.