ज्योतिष में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. ज्योतिष में हर व्यक्ति का संबन्ध किसी न किसी राशि से बताया गया है. इसके हिसाब से राशि से संबन्धित ग्रह का प्रभाव उस राशि से जुड़े लोगों पर भी जरूर पड़ता है. स्वामी ग्रहों के गुण राशि से संबन्ध रखने वाले व्यक्ति में भी देखने को मिलते है. यही वजह है कि ज्योतिषी कई बार राशि पूछकर ही व्यक्ति को उसके तमाम गुणों और अवगुणों के बारे में बता देते हैं. 4 राशि की लड़कियों को पाक कला में निपुण माना जाता है. मान्यता है कि इन पर माता अन्नपूर्णा की विशेष कृपा होती है. अपनी कुकिंग स्किल्स के चलते ये लड़कियां किसी का भी दिल बहुत आसानी से जीत लेती हैं.
मेष राशि
मेष राशि की लड़कियों को कुकिंग में एक्सपेरिमेंट करने का शौक होता है. इनका स्वभाव काफी मजाकिया होता है. इस कारण ये कुकिंग भी काफी खुश होकर करती हैं. स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिलाने से इनको संतुष्टि मिलती है और इस कारण ये लोगों का दिल बहुत जल्दी जीत लेती हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि की लड़कियां जब किसी से प्रेम करती हैं तो अपना सब कुछ समर्पित कर देती हैं. अपने पति और ससुराल वालों को खुश रखने की ये काफी कोशिश करती हैं. वैसे इन्हें घरेलू काम करना बहुत पसंद नहीं होता, लेकिन ये कुकिंग का काम बहुत अच्छे से संभालती हैं और तेजी से काम को निपटाती हैं. स्वादिष्ट भोजन बनाकर ये सबके मन में आसानी से जगह बना लेती हैं. ये अपने पति के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि की लड़कियां थोड़ी भावुक होती हैं और अपने कर्तव्यों को बहुत अच्छी तरह से निभाने वाली होती हैं. ये हर रिश्ते को संतुष्ट करने का प्रयास करती हैं. अपनों को अच्छा अच्छा खाना खिलाना, उनके लिए नई नई डिशेज बनाना इन्हें बहुत पसंद होता है. ये इस काम को बहुत परफेक्शन के साथ करती हैं. इसलिए ये जहां भी रहती हैं, सबकी लाडली बनकर रहती हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि की लड़कियां बहुत बुद्धिमान, संस्कारी, ईमानदार होती हैं और दिखावे से दूर रहने वाली होती हैं. इनके मन में जो भी है, वहीं जुबां पर होता है. खाली समय में स्वादिष्ट खाना बनाना और नए नए व्यंजन बनाकर अपनों को पूरे मन से खिलाना इनका शौक होता है. इस कारण तमाम लोग इन्हें अन्नपूर्णा भी कहते हैं. ये अपने व्यवहार से किसी का भी दिल जीत सकती हैं.