Breaking News
टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग
टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग: अगर देश के सबसे चर्चित परिवार की बात की जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि वह परिवार अंबानी परिवार ही होगा। अंबानी परिवार कई कारणों से हमेशा चर्चा में रहता है। कभी अपनी बिजनेस डील्स की वजह से तो कभी अपने आपसी डिसप्यूट्स की वजह से। इतना ही नहीं अंबानी खानदान में किसी का बर्थडे भी होता है तो उसे धूमधाम से मनाया जाता है। किसी की शादी हो या फिर कोई त्योहार हो, अंबानी खानदान के चर्चे हमेशा ही रहते हैं। हम बात कर रहे हैं टीना अंबानी और नीता अंबानी की। इन दोनों में बहुत सारे अंतर हैं। फिर भी ज्यादा चर्चा में हमेशा नीता अंबानी ही रहती हैं

फैमिली बैकग्राउंड अलग-अलग :

गुजराती जैन परिवार में जन्मीं टीना अंबानी की परवरिश मुंबई में हुई। वे शुरू से ही ग्लैमरस लाइफ जीना चाहती थीं। इसी के चलते उन्होंने 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिंसेंस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और फिर फिल्मों में कदम रखा। वहीं नीता मुंबई में जन्मीं और पली-बढ़ीं, उनकी परवरिश एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई। शादी से पहले नीता प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं। शुरू से ही उन्होंने पैसे का महत्व समझा है। किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है शिल्पा शेट्टी की नई वैनिटी वैन, वीडियो में देखें इनसाइड व्यू

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग
टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

ड्रेसेज सेलेक्शन है अलग-अलग :

टीना और नीता के ड्रेसिंग सेंस में भी बहुत ज्यादा अंतर है। इतनी उम्र के बाद टीना अब ज्यादातर साड़ी या सलवार-सूट में ही नजर आती हैं। बहुत खास मौकों पर उन्हें गाउन और मिनी ड्रेसेस में देखा जाता है। वहीं नीता हर तरह की ड्रेसेज पहनती हैं और खूब फबती भी हैं।

एक क्रिकेट की दीवानी, दूसरी कला की :

नीता शास्त्रीय नृत्य और डांसिंग में रुचि रखती हैं। वह भरतनाट्यम डांसर रही हैं। इसके अलावा वे खाली समय में तैराकी, बुक रीडिंग और चैरिटी करती हैं। आईपीएल टीम मुंबई इंडियन की मालकिन नीता क्रिकेट के लिए भी क्रेजी रही हैं। वहीं टीना चित्रकला जगत से जुड़ी हैं। 17 साल से हॉरमनी आर्ट शो आयोजित कर रही टीना पहाड़ी चित्रकला के संरक्षण के लिए भी कार्य कर रही हैं। उनके हॉरमनी आर्ट फाउंडेशन ने कई चित्रकारों को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा वे अपने हॉस्पिटल और चैरिटी को वक्त देती हैं।

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग
टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर, खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

टीना की खूबसूरती हुई कम, वहीं नीता की बढ़ी :

अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद भी नीता काफी सिंपल थीं। वो थोड़ी मोटी भी हुआ करती थीं। वहीं टीना फिल्मों में अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती रहीं। हालांकि शादी के बाद टीना की खूबसूरती गायब सी हो गई। समय के साथ-साथ टीना में काफी बदलाव आ गया। वहीं नीता अपने फिगर को लेकर काफी कांशियस रहीं, वे अब पहले से ज्यादा निखर गईं।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *