90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की तस्वीर हुई वायरल, इंडस्ट्री से अचानक हो गई थीं गायब: ममता कुलकर्णी का जन्म साल 1972 में हुआ था. 90 के दशक में उन्होंने सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था. ममता अपनी ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड लुक में नजर आई. आज भी ममता पर फिल्माए गए गाने मुझको राणा जी माफ करना और कोई आए तो ले जाए लोगों को बहुत पसंद आते हैं
View this post on Instagram
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की तस्वीर हुई वायरल, इंडस्ट्री से अचानक हो गई थीं गायब
वक्त गुज़रता है. चेहरा बदलता है. अपने जमाने में रहीं खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर कभी-कभी ऐसा लगता है कि क्या ये वही एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती थीं. बात कर रहे हैं ममता कुलकर्णी की. जो अपने जमाने में खूबसूरती से दूसरी एक्ट्रेस को मात देती थीं. ममता कुलकर्णी एक विवादित छवि वाली अभिनेत्री थीं. फिल्मों में या निजी जिंदगी में वो जो भी करती थीं वो सुर्खियों का हिस्सा बन जाता था. पाताल लोक से मिर्ज़ापुर तक… इन क्राइम वेब सीरीज़ का ओटीटी पर जलवा
View this post on Instagram
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की तस्वीर हुई वायरल, इंडस्ट्री से अचानक हो गई थीं गायब
ममता उस वक्त विवादों में आई जब उन्होंने साल 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था। इसके बादउनपर 15 हजार रुपये का जुर्माना तक लगाया गया। हालांकि ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा, इसकी कॉपियां ब्लैक में बिकी थीं. ममता हिंदी सिनेमा जगत की वो एक्ट्रेस थीं जो अपनी बोल्डनेस और अपने बेबाकपन से लोगों के होश उड़ा दिया करती थीं
View this post on Instagram
हालांकि, वह फिल्मी जगत में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। कुछ समय बाद ही उनका करियर खत्म हो गया। छोटा राजन के अलावा ममता की ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी नजदीकियां रही और दोनों ने शादी रचाई। एक समय था जब केन्या एयरपोर्ट पर पुलिस ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को ड्रग केस में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।