श्रद्धा आर्या के घर इंटीरियर डिजाइनर की फिसल गई थी नीयत, उड़ा ले गया था कीमती सामान;: कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अंधेरी में अपने माता-पिता के घर के पास एक नया घर खरीदा है। एक्ट्रेस अपने घर के इंटीरियर को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने इसके लिए एक डिजाइनर को हायर किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रद्धा आर्या धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। कुछ घंटे पहले ही श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने कहा कि उनके घर में अंदरूनी काम करने वाले व्यक्ति ने उनको धोखा दिया है और पैसे लेकर भाग गया है।
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या ने लिखा, ‘जिस इंटीरियर डिजाइनर पर मुझे लगा कि मैं भरोसा कर सकती हूं, उसने मेरे घर में चीजों को तोड़ दिया है और फिटिंग, अन्य सामग्री के साथ भाग गया है। जब कि मैंने खुद उसे 95% राशि का भुगतान कर दिया था। विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। जबकि मैं शहर से दूर थी।’
चोरी होने के बाद एक्ट्रेस ने फैंस से किया था शेयर
श्रद्धा ने इससे पहले उस ठग डिजाइनर को लेकर कहा था- ‘उस इंटीरियर डिजाइनर को लेकर मैंने सोचा था कि मैं उस पर यकीन कर सकती हूं. वो मेरे घर से मेरे फिटिंग्स और बाकी सारा मटीरियल उठा कर ले गया. मैंने उसे 95% अमाउंट पे किया था, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये मेरे साथ हो गया है.’ ईटाइम्स को एक्ट्रेस ने बताया था- वह अपने नए घर के लिए इंटीरियर डिजाइनर देख रही थीं. तो उन्हें ऑनलाइन सिद्धार्थ पंजाबी नाम का इंटीरियर डिजाइनर मिला. उन्होंने ये भी बताया था कि उसके काम के लिए श्रद्धा ने उसे पहले ही लाखों रुपय दे दिए थे.
View this post on Instagram
श्रद्धा पुलिस से संपर्क करने की योजना बना रही हैं। ‘मैं इसकी जल्द ही रिपोर्ट करूंगी। एक समझौता है जिस पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं, जो साबित करता है कि मैंने उसे काम सौंपा गया था। जो कुछ हुआ है उससे मैं बेहद परेशान हूं, मैंने उसे काफी पैसे दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि पुलिस मेरी मदद कर पाएगी।’