सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा वीडियो देखने को मिल जाए कहना मुश्किल होता है. यहां कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो आंखें नम कर देते हैं तो कभी हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो जिम में ट्रेडमिल पर वॉक कर रही है, मगर तभी ऐसी गलती हुई कि हंसी का पात्र बन गई. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने इसे पसंद किया है
जिस में गलती कर गई लड़की
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की जिम में ट्रेडमिल पर वॉक कर रही है. अन्य दो लड़की भी वॉक करते हुए फ्रेम में नजर आ रही हैं. देख सकते हैं कि सभी वॉकिंग के दौरान ही आपस में बातें कर रही हैं कि तभी पहली लड़की ने ट्रेडमिल के हैंडल से हाथ हटा लिया और उसका संतुलन बिगड़ गया. इससे उसका एक पैर फर्श पर आ टिका. हालांकि लड़की ने किसी तरह खुद को संभाला और दोबारा वॉक करने लगी. मगर इसके बाद फ्रेम में जो कुछ नजर आया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.
आप देख सकते हैं कि लड़की दोबारा किसी तरह खुद को संभाला ही था कि उसका एक बार फिर संतुलन बिगड़ गया और औंधे मुंह ट्रेडमिल पर जा गिरी. उसने किसी तरह खुद को संभाला और फिर खुद ही अपनी हरकत पर हंसने लगी. देख सकते हैं कि चंद लम्हे बाद जिम का ट्रेनर लड़की की मदद के लिए पहुंच गया.