The ‘Beauty Queen’ of Ukraine first captivated the hearts of people with her beauty! Now the country in trouble should take up arms:रूस के हमले के बाद यूक्रेन के आम लोगों ने रूस के खिलाफ हथियार उठाए हैं. इसी कड़ी में अब यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन और पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने भी जंग के मैदान में एंट्री ले ली है. अनास्तासिया लेना ने देश की सेना में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं अनास्तासिया लेना को 2015 में 24 साल की उम्र में मिस ग्रैंड यूक्रेन का ताज पहनाया गया था. लेकिन अब मॉडल ने यूक्रेन की रक्षा के लिए खुद को युद्ध के मैदान में उतारने का फैसला किया है. ग्लैमरस कपड़ों में नजर आनी मॉडल को अब सेना की वर्दी और हथियारों के साथ देखा जा रहा है
यूक्रेन की सेना में शामिल होने से पहले वह तुर्की में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. वह पहले भी हथियारों के साथ देखी गई हैं, लेकिन वे नकली हथियार हुआ करते थे. उसमें से असली गोलियों की जगह प्लास्टिक की गोलियां निकलती थीं. इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर अनास्तासिया की तस्वीरों में उन्हें सैन्य साजो सामान के साथ जंगलों में और इंडोर ट्रेनिंग ग्राउंड्स में प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. अब वह अपने इस अनुभव को जंग के मैदान में इस्तेमाल करेंगी
शनिवार को अनास्तासिया ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह के देशभक्ति कंटेंट को शेयर किया.साथ ही युद्ध की तस्वीरों को भी शेयर किया गया. उन्होंने रूसी सैनिकों को चेतावनी भी दी अनास्तासिया ने ब्यूटी क्वीन होने के अलावा कीव में स्लाविस्टिक यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन भी की है. वह लोगों से रूस के खिलाफ खड़े होने की गुजारिश भी कर रही हैं