सुरवीन चावला के अनिल कपूर साथ भूल बैठे मर्यादा, एक नहीं कई बार किया Kiss

Surveen Chawla’s Anil Kapoor forgot the dignity, kissed not once but many times: हम बात कर रहे हैं फेमस टीवी सीरिज 24 के सेकेंड सीजन की.. जिसमें अनिल 32 साल की एक्ट्रेस सुरवीन चावला के साथ लिपलॉक करते नजर आए थे.. जो की उनकी बेटी सोनम कपूर की ही हमउम्र हैं.. अनिल इस मिसमैच रोमांस को देखकर ऑडियंस वाकई शॉक्ड हो गई थीं..

अभी ऑडियंस के बीच उस सीन को लेकर बातें ठंडी भी नहीं पड़ी थीं, कि अनिल ने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर एक बार फिर सुरवीन को चूम लिया. अनिल कपूर और सुरवीन चावला ने ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर अपने शो ’24’ में फिल्माया किसिंग सीन एक बार फिर से रि-क्रिएट किया.

इस शो के होस्ट मनीष पॉल मस्ती-मजाक करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते, इसलिए जब अनिल और सुरवीन एक दूसरे को किस कर रहे थे तो इस एक्ट को उन्होंने कई सारे सूरजमूखी के फूलोंं से छिपा दिया, जैसा कि पुरानी फिल्मों में होता था। है ना काफी मजेदार

‘मैंने अपनी फिल्मों में भी किसिंग सीन दिए हैं. अगर कहानी कि ऐसी मांग होती है तो हमें ऐसे सीन करने पड़ते हैं. 24 में एक लिपलॉक सीन की जरूरत थी तो हमने वैसा परफॉर्म किया.’

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

Aishwarya Rai ने दिया एक और बच्चे को जन्म, दादा और अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं, पूरे बच्चन परिवार में खुशी की लहर…

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *