बॉलीवुड में पहला कदम बढ़ाने को तैयार सुहाना खान, बिकिनी में फोटोज पर खूब हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी: बॉलीवुड के ‘किंग’ यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सुहाना बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म की तैयार में जुटी हुई हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

बॉलीवुड में पहला कदम बढ़ाने को तैयार सुहाना खान, बिकिनी में फोटोज पर खूब हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म में सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी। तीनों स्टार किड की ये डेब्यू फिल्म है, जिस वजह से तीनों के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मशहूर एक्ट्रेस बोली, मेरी जांघ को सहलाया, होठों को जबरन चूमा, दो साल तक
‘द आर्चीज’ एक लाइव एक्शन म्यूजिकल फिल्म होगी, जो 1960 के दशक पर आधारित होगी। इस फिल्म में खुशी कपूर बेटी कूपर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं सुहाना खान इस फिल्म में वेरोनिका लॉज और अगस्त्य आर्ची एंड्रूज की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में सेट से सुहाना, अगस्त्य और खुशी की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें तीनों स्टार किड अपने किरदार में दिखाई दिए थे।

बॉलीवुड में पहला कदम बढ़ाने को तैयार सुहाना खान, बिकिनी में फोटोज पर खूब हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फैन फॉलोइंग के मामले में किसी से कम नहीं है. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना अपने फैन्स की फेवरेट हैं और उनके दिलों पर राज करती हैं. सुहाना के फोटोज सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. सुहाना का फैशन सेंस और उनका ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है.