तो आखिरकार गोविंदा ने किया भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ, 6 साल से चल रहा था दोनों के बीच मनमुटाव: तो आखिरकार वो दिन आ ही गया जब फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर मामा-भांजे के बीच कोल्ड वार खत्म हो गई. नहीं समझे? अरे ची ची मामा गोविंदा ने फाइनली अपने प्यारे भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है. सालों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था. रुठे मामा को मनाने के लिए कृष्णा कई दफा पब्लिकली माफी मांगते दिखे. दोनों के बीच पैचअप का बहुत बड़ा क्रेडिट जाने माने होस्ट मनीष पॉल को जाता है. उन्होंने वो कर दिखाया जिसमें हर कोई फेल हुआ.

मनीष पॉल के शो में पैचअप
मनीष पॉल का पॉडकास्ट शो इस ऐतिहासिक पैचअप का गवाह बना है. इस शो में पिछले दिनों कृष्णा ने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी. कृष्णा के बाद अब गोविंदा ने मनीष पॉल के शो में शिरकत की है. उन्होंने खुले दिल से अपने भांजे की माफी को स्वीकार किया है. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्टर से कहते हैं- कृष्णा यहां पर आकर माफी मांगकर गया है. सर आपको अगर उसे कुछ कहना है तो कहें प्लीज. ये मेरी रिक्वेस्ट है.
कृष्णा की माफी पर गोविंदा भी इमोशनल
क्लिप में ये भी है कि कृष्णा के माफी मांगने के बाद मनीष पॉल ने रिक्वेस्ट करते हुए गोविंदा से पूछा कि आप इस क्या कुछ कहना चाहते हैं, इसपर गोविंदा भी इमोशनल हो गए और कृष्णा की माफी स्वीकार कर ली. मामा-भांजे का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
क्या कहा गोविंदा ने? तो आखिरकार गोविंदा ने किया भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ, 6 साल से चल रहा था दोनों के बीच मनमुटाव
गोविंदा ने भांजे की ओर से माफी मांगने पर कहा कि मुझे अपनी बहन से बेहद प्यार था. कृष्णा और आरती मेरे पसंदीदा बच्चे हैं. मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी व्यवहार से किसी को दुख पहुंचे. इसके आगे गोविंदा ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्लीज रिलैक्स, मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है. भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है.

कृष्णा अभिषेक ने ऐसे मांगी थी माफी
कृष्णा अभिषेक ने मनीष पॉल के शो पर अपने मामा गोविंदा से दिल से माफी मांगते हुए कहा था कि चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको बहुत मिस करता हूं. कभी मीडिया की बातों पर मत जाना मैं कहना चाहता हूं कि मैं आपको बहुत मिस करता हूं. इतना कहते कहते कृष्णा रो पड़े और बेहद इमोशनल हो गए थे.