‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर Shilpa Shetty और Nora Fatehi आईं आमने-सामने,: शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जल्द रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में नजर आने वाले हैंl इस शो का हालिया प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही को स्टेज पर ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ गाने पर बिजलियां गिराते हुए देखा जा सकता है
‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर Shilpa Shetty और Nora Fatehi आईं आमने-सामने,
शिल्पा शेट्टी इस अवसर पर अपनी फिल्म निकम्मा के सह-कलाकार अभिमन्यु दस्सानी और शेरली सेटा के साथ नजर आईl इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही ने स्टेज पर डांसकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लियाl इस अवसर पर नीतू कपूर और मर्जी पेस्टिंग भी काफी एन्जॉय करते नजर आएl दोनों शो को जज कर रहे हैंl रानी चटर्जी को हॉट लुक देख बेकाबू हो गए खेसारी लाल यादव, कर दिया बुरा हाल, वीडियो देख Shilpi Raj को भूल जायेंगे
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी जल्द फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी
शिल्पा शेट्टी को हाल ही में हंगामा 2 फिल्म में देखा गया थाl अब वह जल्द फिल्म निकम्मा में नजर आएंगीl यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया हैl फिल्म में समीर सोनी की भी अहम भूमिका हैl