Sharing hot pictures costly for female doctor: Hospital fired, travel banned: इन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के द्वारा महिलाओं को लेकर अजीब-अजीब कानून सामने आ रहे हैं. लेकिन महिलाओं को लेकर अजीब नियम बनाने में दुनिया के और देश भी पीछे नहीं हैं. क्योंकि अब एक लेडी डॉक्टर को इस बात की सजा दी गई है कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर की हुई हैं. मामला म्यांमार का है जहां पेशे से डॉक्टर नांग म्वी सान को अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर तालिबानी फरमान सुनाया गया है.
View this post on Instagram
नहीं जा पा रहीं बैंकॉक
इतना ही नहीं जब डॉक्टर नांग म्वी सान ने अपनी इस सजा को सुना तो उन्होंने फैसला किया कि वह अपने देश को छोड़कर कहीं और बस जाएंगी, तब उन्हें पता लगा कि उनकी यात्रा करने पर भी बैन लगा हुआ है. उनकी तस्वीरों को इस इस्लामिक देश के कुछ लोग गुनाह बता रहे हैं. इसलिए अब 33 साल की सान को अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से भी निकाल दिया गया है.
View this post on Instagram
नहीं मिल रहा पासपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार जब उनपर ये आरोप लगे तो अधिकारियों ने 31 मार्च को उनका पासपोर्ट जब्त किया था. लेकिन अब तक वह अपने बीमार पिता से मिलने बैंकॉक नहीं जा पा रही हैं. सान खुद पर होने वाले इस अत्याचार को अनुचित बताकर इसके खिलाफ आवाज उठाई है और मीडिया के सामने इसे मानव अधिकार का हनन बताया है.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े