Shama Sikander lit a ‘fire’, fans looking at the swimming pool said – Too Pretty: एक्ट्रेस शमा सिकंदर हाल ही में फिरंगी बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरोन संग शादी रचाने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. दोनों ने 14 मार्च को गोवा में डेस्टिनेशनवेडिंग की. इस स्पेशल डे की कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं.
शमा सिकंदर अक्सर बिकिनी में अपने फोटोशूट्स कराती नजर आती हैं. शमा से आप कभी भी बीच वियर के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं. इस बिकिनी को किस तरह कैरी करना है, वह भी टिप्स आपको शमा देती नजर आएंगी.
इसमें उन्हें स्किन टाइट वन पीस ड्रेस पहन कर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने लिपस्टिक भी लगा रखी हैl उन्होंने आइब्रोज भी बना रखे हैं और वह स्विमिंग पूल में चील करती हुई नजर आ रही है
वहीं इसपर ढाई सौ कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर हॉट, ब्यूटीफुल, प्रीटी, गॉर्जियस, एक्सीलेंट, नाइस, ब्यूटीफुल लुक, ब्यूटीफुल लेडी, हॉट और सेक्सी शमा जैसे कमेंट किए हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है
हमें भी फिटनेस के कुछ राज बताइए.” अबतक शमा सिकंदर की इस फोटो पर 30 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं. शमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘सीआईडी’ से काफी मशहूर हुईं. इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भी कीं, जिसमें आमिर खान की फिल्म ‘मन’ शामिल रही.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े