Shahnaz Gill got such a bold photoshoot done for the first time after Siddharth’s departure, the user said, “I am convinced of your beauty”.:दिन पर दिन शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं. डब्बू रतनानी के फोटोशूट में किलर लुक्स दिखाने वाली शहनाज ने अब ‘फेस मैगजीन’ (Face Magazine) के लिए ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर फैंस के दिल की धड़कन और भी तेज हो गई हैं. देखिए शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस
शहनाज ने इस फोटोशूट में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ट्रांसपेरेंट कपड़े भी पहने. देखिए एक्ट्रेस का हॉट लुक.
शहनाज का ग्लैमरस लुक
हमेशा की तरह इस फोटोशूट में शहनाज पहले से ज्यादा ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने अलग-अलग ड्रेसिंग सेन्स को अपनाया
रेट्रो लुक
इस तस्वीर में एक्ट्रेस प्रिटेंड ड्रेस पहनकर डिफरेंट हेयर स्टाइल में नजर आईं. जो कि एक्ट्रेस को रेट्रो लुक दे रहा है.
लगाया हॉटनेस का तड़का
अपने इस लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस टाइट पैंट के साथ मल्टीकलर शॉर्ट टॉप में दिखीं.
शिप के ऊपर दिए ऐसे पोज
एक्ट्रेस की ये तस्वीर शिप के ऊपर खींची गई है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
खोले जैकेट के बटन
अब जरा शहनाज की इस ब्राउन और व्हाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस को देखिए, इसमें एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ नजर आ रहा है.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े