Seeing the hot dance, Ranveer Singh standing nearby also sweated, Nora Fatehi’s performance raised the temperature of the stage:यह डांस परफॉरमेंस रणवीर और नोरा ने रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट्स पर दिया है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशनमें बिजी हैं. ऐसे में रणवीर डांस दीवाने जूनियर्स के मंच पर पहुंचे हैं. नोरा के डांस स्टेप्स को रणवीर ने अपनी एनर्जी के साथ मैच किया और देखने वालों का दिल खुश कर दिया.
नोरा फतेही के रियलिटी शो के अलावा रणवीर सिंह कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे थे. द कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह का मस्तीभरा अंदाज देखने मिलने वाला है. उनके साथ उनकी हीरोइन शालिनी पांडे भी शो पर पहुंची थीं.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने गर्मी सॉन्ग पर डांस करने के बाद ‘कुसू कुसू’ गाने पर भी जमकर मस्ती की. इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखी. नोरा इस गाने पर रणवीर की फुर्ती देख हैरान रह जाती हैं. रणवीर सिंह के इस स्टेप से सभी लोग हैरान रह जाते हैं. फैंस को यह वीडियो भी खूब भा रहा है.
रणवीर सिंह की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस वक्त सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी झोली में बैक टू बैक कई फिल्में हैं. रणवीर की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को रिलीज के लिए तैयार है. इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) और सर्कस भी लाइन में है.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े