Seeing Deepika in deep neck red strappy dress, this person lost control, kept doing KISS, watch video: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मिलकर किया. इस बार के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया जाने वाला है
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण का लुक
बता दें कि इस दौरान दीपिका पादुकोण रेड कलर की डीपनेक स्ट्रैपी ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. एक्ट्रेस के इस लुक में डायमंड नेकलेस चार चांद लगा रहा था.
दीपिका को देखते ही किस करने लगा शख्स
जैसे ही हॉलीवुड स्टार की नजर दीपिका पर पड़ी तो ये शख्स दीपिका से मिले बिना नहीं रह पाया. हालांकि ये दीपिका के लिए जरा अनएक्सपेक्टेड था. दीपिका रेड कार्पेट पर जहां पैपराजी को पोज देने में बिजी थीं तभी अचानक बीच से शख्स आ गया. इससे पहले दीपिका कुछ समझती शख्स ने दीपिका को किस करना और हग करना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
ऐसे में वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका ने इस सिच्यूएशन को काफी शानदार तरीके से हैंडल किया. दीपिका पहले तो जरा असहज दिखाई दी और इस शख्स का हाथ अपनी कमर से हटाती दिखीं लेकिन जैसे ही दीपिका ने इन्हें पहचाना उन्होंने प्यारी सी स्माइल के साथ उन्हें हग किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
18 मई को कान्स के इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एआर रहमान, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े समेत कई कलाकार मौजूद रहे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान आर्टिस्ट्स ने सिनेमा के भविष्य को लेकर भी बातचीत की. मामे खान ने सभी की गुजारिश पर राजस्थान का फोक म्यूजिक गाया. इस गाने पर दीपिका समेत सभी एक्ट्रेसेस ने डांस किया.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े