7 साल पहले 2015 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली छोटी बच्ची अब काफी बड़ी हो चुकी है। उस बच्ची का नाम हर्षाली मल्होत्रा () है। हर्षाली 14 साल की हो चुकी हैं और वो हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर अपनी मम्मी के साथ नजर आईं। इस दौरान हर्षाली जींस-टीशर्ट और जैकेट में नजर आईं। हर्षाली ने मम्मी के साथ पोज दिए। हालांकि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक वजह से लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, हर्षाली के चेहरे को देखकर लोग कमेंट करते नजर आए। एक शख्स ने कहा- मुन्नी के चेहरे पर पाउडर थोड़ा ज्यादा हो गया। वहीं एक और शख्स बोला- चलते-फिरते पांड्स पाउडर का एड कर रही है क्या मुन्नी?
एक और शख्स ने हर्षाली की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- मुन्नी चेहरे पर ब्लीच लगाके निकली है क्या? वहीं एक यूजर ने कहा- मुन्नी ने शायद गलती से बिरला पुट्टी लगा ली है मुंह पर चमक ही चमक है। अंतरिक्ष से कोई जीव आकर्षित भी हो सकता है मुन्नी के चेहरे की चमक देखकर।
बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 3 जून, 2008 को हुआ था। ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज के वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी। अब हर्षाली 14साल की हो गई हैं। हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
पिछले साल दिवाली के मौके पर हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी थीं। इसके साथ ही हर्षाली ने दिवाली पूजा की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस दौरान वो लाल रंग के सलवार कुर्ते में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।
बता दें, हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो गूंगी थी। मुन्नी पाकिस्तान से भटक कर भारत आ जाती है। इसके बाद भारत में बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं।
‘बजरंगी भाईजान’ के बाद हर्षाली ने टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ और ‘लौट आओ त्रिशा’ में भी काम किया है। अब फैन्स हर्षाली की अगली फिल्म या टीवी सीरियल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हर्षाली ने अभी तक अपनी किसी अगली फिल्म या टीवी सीरियल की घोषणा नहीं की है।
एक इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ हर्षाली मल्होत्रा।