Breaking News

Sara Ali Khan ने किया खुलासा, बोलीं- Karan Johar के बाथरूम में करती थीं घंटो ये काम

Sara Ali Khan revealed, said – used to do this work for hours in Karan Johar’s bathroom:करण जौहर एक बार फिर से अपना सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ लेकर आ गए हैं। सेलेब्स के साथ शो में मजेदार बातचीत का दौर लेकर लौटे करण के शो में अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन करने के लिए सारा अली खान और धनुष पहुंचे, जहां दोनों ने खूब मस्ती के साथ कई खुलासे भी किए। सारा ने इस दौरान खुलासा किया कि वह स्वयंवर करना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के चार लड़को के नाम भी बता दिए।

 

प्रमोशन के दौरान वह जहां जा रही है, वहां फिल्म के गाने चका चका पर अपनी कमरिया जरूर मटका रही हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ ने उन्होंने इस गाने को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसको सुनने के बाद करण जौहर भी चौंक गए।

सारा ने शो में बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह गोवा में करण के बाथरूम में चका-चक गाने की रिहर्सल करती थीं। शो में करण बातचीत के दौरान कहते हैं कि उन्होंने इस गाने के बारे में सुना था जब वह और सारा लॉकडाउन के दौरान गोवा में थे। करण कहते हैं कि मुझे इस गाने के बारे में कैसे पता है और मैंने ये पहले सुना था जब हम गोवा में थे। करण ने कहा कि सारा उनके घर रिहर्सल करने के लिए आती थीं जहां वह रुके थे। सारा के साथ उनके असिस्टेंट कोरियोग्राफर भी वहां थे। क्या ये वो ही गाना नहीं है?

करण की बात के जवाब में सारा अली खान ने सिर हिलाते हुए जवाब दिया। करण ने आगे कहा कि जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे याद आया कि अरे ये तो वो ही गाना है जिसकी सारा रोजाना रिहर्सल करती थीं। सारा ने इसके बाद तुरंत कहा कि आपके बाथरूम में। मैं ये आपको बताना नहीं चाहती थी लेकिन अब बता सकती हूं।आपके कमरे का मिरर बहुत छोटा था लेकिन बाथरूम में बहुत बड़ा मिरर था। करण चौंक कर कहते हैं कि तुम मेरे बाथरूम में चका-चकिंग कर रही थीं?

सारा ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चका चक पहला गाना था जो उन्होंने शूट किया था। हम छह महीनों से लॉकडाउन में थे और उसके बाद ये पहली चीज है जो मैंने की थी। साथ ही इससे पहले मैं कभी मदुरई या साउथ की किसी जगह पर नहीं गई थी। तो मुझे लगता है मैंने दुनिया में जो अनुभव किया, जिस तरह से गाना शूट हुआ, मैंने अपना पहला सोलो सॉन्ग रिकॉर्ड किया। मुझे लगता है ये सब बहुत इंटरेस्टिंग था।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *