संजय की तरह की उनकी पत्नी मान्यता दत्त काफी चर्चा में बनीं रहती हैं। मान्यता आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है। मान्यता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं। वहीं संजय अपने काम को साथ अपने परिवार को भी वक्त देने में पीछे नहीं रहते हैं। संजय की तरह की उनकी पत्नी मान्यता दत्त काफी चर्चा में बनीं रहती हैं। मान्यता आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है। मान्यता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन इसी बीच मान्यता के एक वीडियो ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मान्यता के साथ उनके पति यानी संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में संजय दत्त पत्नी मान्यता के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में दोनों की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मान्यता ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने संजय दत्त को विश किया है।
बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त को काफी रफ और टफ अंदाज के लिए जाने जाता है. लेकिन वो अपनी पत्नी के आगे आते ही पिघल से जाते हैं. हाल ही में मान्यता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मान्यता ने शेयर किया वीडियो
संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को 14 साल हो गए हैं. वो आज (11 फरवरी) वेडिंग ऐनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार को जाहिर करते रहते हैं, लेकिन आज इस खास मौके पर मान्यता ने संजय का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उनके पैर दबा रहे हैं. ऐक्टर का ये अंदाज भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
पत्नी के पैर दबाते दिखे संजय दत्त
इस वीडियो में संजय दत्त वाइफ मान्यता के पैर दबाते दिखाई दे रहे हैं, वो भी बहुत प्यार से. मान्यता ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे सबसे बेस्ट दिन आपके साथ बिताए गए हैं. आप जिस तरह हो, उसके लिए आपको प्यार करती हूं. हैप्पी ऐनिवर्सिरी.’ उन्होंने कई सारे हैशटैग भी यूज किए हैं. #blessed #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod
साल 2008 में हुई थी शादी
संजय दत्त और मान्यता की शादी साल 2008 में हुई थी. यह संजय दत्त की तीसरी शादी थी. संजय दत्त और मान्यता की प्राइवेट वेडिंग गोवा में हुई थी. दो साल बाद मान्यता मां बनीं और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. एक बेटा शाहरान और एक बेटी इकरा. इनका जन्म 21 अक्टूबर 2010 में हुआ.
मान्यता के बारे में
मान्यता दत्त का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ. वो दुबई में पली-बढ़ी हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सारा खान के नाम से जानते हैं. बाद में उन्हें स्क्रीन नेम दिया गया मान्यता. पिता की मौत के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ीं तो उन्होंने बिजनेस पर अपना पूरा ध्यान लगा लिया. मान्यता एक्ट्रेस हैं और इस समय संजय दत्त प्रोडक्शन हाउस की CEO हैं. उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम सॉन्ग किया था, जो काफी हिट रहा था. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी.