बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मां सलमा खान ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ. सलमान अपनी मां सलमा के बहुत करीब हैं ऐसे में वो इस पार्टी को कैसे मिस कर सकते थे. सलमान के अलावा उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान और मलाइका अरोड़ा भी पार्टी में शामिल थे.
अरबाज खान से अलग हो चुकीं मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ पहुंची थी. इस दौरान मलाइका ने बैकलेस गाउन पहन रखा था. जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थीं. बता दें कि आजकल मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.’
इस दौरान सलमान खान ब्लू जीन्स और ग्रे टी-शर्ट में एक अलग अंदाज में नजर आए. इनदिनों सलमान, अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इस ख़ास मौके पर अरबाज खान, अपनी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ पहुंचे थे. अरबाज अक्सर किसी पार्टी या इवेंट में जॉर्जिया के साथ ही नजर आते हैं. बता दें अरबाज, जॉर्जिया को काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर भी कई खबरें आ चुकी हैं.
सलमान खान के भाई सोहेल खान भी अपनी मां के जन्मदिन की पार्टी का हिस्से बने. इस दौरान सोहेल काफी सिंपल अंदाज में नजर आए.
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान भी घर पर रखी गई इस खास पार्टी हिस्सा बनी. हाल ही में अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज हुई थी जोकि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी. आयुष की ये डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और असफल रही.
इस दौरान सलीम खान भी अपने परिवार के साथ पार्टी में शामिल हुए. तस्वीर में सोहेल अपने पिता को गाड़ी के पास छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये पार्टी देर रात तक चली थी जिसमें सलमान खान परिवार के अलावा उनके कुछ करीबी दोस्त भी नजर आए.