Rubina Dilaik enters the pool wearing a bikini, her sizzling avatar is perfect for honeymoon: खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं और इसके पहले वो अपने पित के साथ गोवा में हॉलीडे मना रही थी, जहां से उन्होंने एक से बढ़कर एक बोल्ड और कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर आपके पसीने ही छूट जाएंगे
रुबीना दिलैक स्विमिंग पूल को इंजॉय करती नजर आ रही है
रुबीना दिलैक पहली तस्वीर में स्विमिंग पूल के किनारे नजर आ रही हैl इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl वहीं अगली फोटो में वह कुछ सोचती नजर आ रही हैंl वहीं इसकी बात की फोटो में वह स्विमिंग पूल को इंजॉय करती नजर आ रही हैंl अगली फोटो में रुबीना दिलैक सेल्फी लेती नजर आ रही हैl वहीं चौथी फोटो में वह कैमरे की ओर देखकर बोल्ड पोज दे रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैl
दरअसल रुबीना दिलैक द लीला होटल में रुकी हुईं है और वह होटल के स्विमिंग पूल को इंजॉय करती नजर आ रही हैl कई लोगों ने इस पर हॉट, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, नाइस जैसे कमेंट किए हैंl वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘कोई इतना हॉट कैसे हो सकता हैl’ एक फैन ने लिखा है, ‘वेरी ब्यूटीफुल बेबीl’
View this post on Instagram
रुबीना को हमेशा पर्दे पर संस्कारी बहू या बेटी के किरदार में ही देखा जाता है. ऐसे में फैंस के दिलों में भी उनके लिए ऐसी ही सोबर सी लड़की की छवि बन गई है. हालांकि, असल जिंदगी में रुबीना काफी बोल्ड और बिंदास हैं.
रूबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है. रुबीना दिलैक ने कुल 5 तस्वीरें शेयर की है, इसमें उन्हें अलगअलग अंदाज में स्विमिंग पूल में बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है. रुबीना दिलैक पहली तस्वीर में स्विमिंग पूल के किनारे नजर आ रही है, इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा है. ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक बार फिर से अपनी हॉट फोटोशूट की वजह से छाई हुई हैं.
View this post on Instagram
रुबीना ने पैरट ग्रीन कलर का टूपीस बिकीनी सेट पहना था, इसमें फ्रंट एंड बैक पर डीप कट नेकलाइन्स थीं. इस सेट पर जिस तरह से कलरफुल प्रिंट किया गया था, वो उसे और प्रिटी लुक दे रहा था. ये रंग रुबीना पर काफी खिलता हुआ लगा.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े