Rashmika Mandanna will be seen with Ranbir Kapoor, the actress replaced Parineeti Chopra in the film Animal:रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) में पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री हो चुकी है। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इस फिल्म से किनारा किया है। परिणीति चोपड़ा ने यह फिल्म इम्तियाज अली की चमकीला की वजह से छोड़ी है। दरअसल दोनों ही फिल्मों के शूटिंग एक ही समय पर शुरू होनी थी और इसी वजह से परिणीति ने एनिमल को छोड़ने का फैसला ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति के जाते ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने रश्मिका मंदाना को एनिमल के लिए अप्रोच किया है।
रणबीर संग रोमांस करेंगी रश्मिका
क्राइम ड्रामा एनिमल में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं और फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट नजर आएंगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा फिल्म एनिमल में परिणीति चोपड़ा को लेने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी का रोल अदा करेंगी। एनमिल से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, ‘संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार को महसूस हुआ कि इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना परफेक्ट च्वाइस रहेंगी। वह दोनों लोग चाहते हैं कि रणबीर कपूर के अपोजिट किसी नए चेहरे को रखा जाए। उनके अनुसार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर आग ही लगा देगी।’
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका मंदाना
अल्लू अर्जुन की पुष्पा के जरिए धमाल मचाने वाली रश्मिका मंदाना के पास इस वक्त बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में हैं। जल्द ही वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास विकास बहल की अपकमिंग फिल्म गुडबाय भी है। रश्मिका डायरेक्टर अनुदीप की फिल्म SK 12 में भी नजर आने वाली हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े