Breaking News

60 साल बाद नज़र आया दुर्लभ Indigo सांप, जंगलों में छुप कर तैयार कर रहा था अपनी फौज

Rare Indigo snake was seen after 60 years, hiding in the jungles was preparing its army: रोमांचक खोज ईस्टर्न इंडिगो प्रोजेक्ट का एक परिणाम है, जो 2006 में अलबामा में अपनी मूल भूमि में घटती प्रजातियों के लिए शुरू किया गया था। ये सांप बिषैला नहीं होता है, लेकिन ये बिषैले सापों को खाता है।

Ecosystem के लिए बेहद ज़रूरी हैं Snake

सांप पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण तत्व (Crucial element of the ecosystem) होते हैं. ऑबर्न यूनिवर्सिटी म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री द्वारा प्रशासित अलबामा नेचुरल हेरिटेज प्रोग्राम के एक पशु जीवविज्ञानी जिम गॉडविन (Jim Godwin, an animal biologist) ने सीएनएन (CNN) से बातचीत में बताया कि पूर्वी इंडिगो सांप कभी ऐतिहासिक रूप से लंबे पत्तों वाले देवदार के जंगलों में प्रमुख शिकारी हुआ करते थे

जिन सांपों को छोड़ा गया था वो अब जंगली सांपो की तरह रह रहे हैं और परिवार भी बढ़ा रहे हैं. हालांकि ये सांप अपनी वास्तविक लंबाई से काफी छोटे हैं जो आसानी के कहीं भी छिप जाते हैं. पहले ये कम से कम 2 फीट के होते थे. वयस्क होने पर लंबाई 8 फीट तक हो जाती थी.

60 साल में दूसरी बार दिखा ये काला विलुप्त सांप

अमेरिका के अलबामा के जंगलों इंडिगो स्नेक एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है। जिसे धरती से विलुप्त समझा जा रहा था। लेकिन पिछले हफ्ते कोनकुह नेशनल फॉरेस्ट में 60 साल में यह सांप दूसरी बार दिखा है। अलबामा डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन एंड नेचुरल रिसोर्सेज के एक बयान में कहा कि, हम इस सांप की फिर से घर वापसी कराने में सफल रहे हैं

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *